Dark Mode
रोटरी क्लब ने मनाया स्थायी प्रकल्प दिवस

रोटरी क्लब ने मनाया स्थायी प्रकल्प दिवस

कोटा। रोटरी क्लब कोटा द्वारा संचालित देवनारायण नगर स्थित देव नारायण रोटरी पब्लिक स्कूल में गुरुवार को स्थायी प्रकल्प दिवस मनाया गया। क्लब अध्यक्ष प्रीतम गोस्वामी ने बताया कि क्लब के निदेशक मंडल सहित लगभग 75 सदस्यों ने स्कूल की सम्पूर्ण व्यवस्थाओं का जायजा लिया।वहां अध्ययनरत बच्चों से एवं शिक्षकगण से मुलाकात की। सभी कक्षाओं का निरीक्षण करके अध्यापन शैली को देखा। संचालन समिति के चेयरमैन बीएल गुप्ता ने बताया कि इस स्कूल का साल भर पहले 40 बच्चों के नामांकन से शुरू संचालन प्रारम्भ हुआ था। इस स्कूल में अब कक्षा नर्सरी से पांचवी तक 250 बच्चों के नामांकन हैं। संचालन समिति के सचिव एससी जैन ने बताया कि परिजनों की मांग पर क्लब ने विद्यालय को मिडिल स्तर तक करने के लिए भी शिक्षा विभाग को आवेदन दिया जा चुका है। विद्यालय अंग्रेजी माध्यम में संचालित है। यह रोटरी क्लब कोटा का स्थायी सेवा प्रकल्प है। क्लब का उद्देश्य गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना है।

क्लब सचिव दीपक गुप्ता ने बताया कि प्रकल्प दिवस समारोह में नन्हे मुन्ने बच्चों ने खूबसूरत प्रस्तुतियां दी। जिसमें बच्चों ने देशभक्ति गीत, स्वागत गीत आदि पर नृत्य किया। बच्चों को चॉकलेट और अध्ययन सामग्री वितरित की गई। इस अवसर पर क्लब की ओर से डीजीएन प्रज्ञा मेहता ने बच्चों को साफ सफाई के महत्व और स्वस्थ रहने के गुर सिखाए। प्रवक्ता संजय गोयल बताया कि इस अवसर पर पीडीजी राजेश अग्रवाल, मुकेश व्यास, पूर्व अध्यक्ष सुनील बाफना, विक्रांत माथुर आदि सदस्य उपस्थित रहे। निदेशक मंडल और सदस्यों ने भविष्य में विकास की योजनाओं के बारे में चर्चा की। प्रोजेक्ट चेयरमैन दीपक भार्गव ने सबका धन्यवाद ज्ञापित किया।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!