
हरसौर में दशहरे पर निकला आरएसएस का पथ संचलन
हरसौर। मंगलवार को कस्बे की शिव बगीची से दशहरे के उपलक्ष्य पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से पद संचलन निकाला गया। संचलन कस्बे के पुलिस चौकी चौराहा, गर्ल्स स्कूल, सिंहपोल, सदर बाजार, बस स्टैंड, आदर्शनगर बाईपास, हॉस्पिटल होते हुए वापस शिव बगीची पहुँचा। इसके बाद आयोजित धर्मसभा को संबोधित करते हुए संघ के विभाग प्रचार प्रमुख अजय कुमार ने कहा कि हिन्दू समाज में जाति व्यवस्था के लिए कोई स्थान नहीं है। देश में जातिगत व्यवस्था पूरी तरह खत्म हो और संपूर्ण हिंदू समाज एकजुट हो। इसके लिए संघ लगातार कार्य कर रहा है। संचालन के दौरान कस्बे में जगह-जगह स्वागत द्वार बनाए गए तथा लोगों ने पुष्प वर्षा का स्वागत किया।