Dark Mode
रविवार को नगर में होगा आरएसएस का पथ संचलन

रविवार को नगर में होगा आरएसएस का पथ संचलन

केशवराय पाटन.खंड संघ चालक प्रहलाद गौतम ने बताया संघ के 98 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में केशवराय पाटन नगर में रविवार को घोष की रचनाओं के साथ पथ संचलन का आयोजन होगा
संचलन के सम्पत का समय दोपहर 1.30 बजे बाबा रामदेव जी मंदिर परिसर में होगा वही से संचलन प्रारंभ होकर सीएडी मेन रोड,मात्रा रोड,वाल्मीकि बस्ती से होते हुए करकरा बाजार,मन्द्रालिया हनुमानजी मंदिर,सूरज भवन से पुराना बसटेंड, मुख्य बाजार,पुराने कॉपरेटिव बैंक की गली होते हुए ,खेड़ा मोहल्ला, से शंकर कॉलोनी,पावर हाउस रोड होते हुए बाबा रामदेव मंदिर प्रांगण पर समापन होगा

*संचलन को लेकर समाज मे दिख रहा उत्साह

8 वर्ष बाद नगर में संचलन का आयोजन हो रहा है आयोजन को लेकर समाज के बन्धुओं, व्यापरिक,समाजिक संगठनों में उत्साह है संचलन का सभी मार्गो पर स्वागत द्वार,पुष्प वर्षा से स्वागत होगा


राजकीय उच्च माध्यमिक. विधालय के पाटन में गुड टच बेड टच की दी जानकारी

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय केशव राय पाटन में जागरूकता अभियान में सुरक्षित विद्यालय सुरक्षित राजस्थान विषय पर प्रार्थना सभा में माननीय अतिरिक्त मुख्य न्यायिक न्यायाधीश अनुभा सिंह ने छात्र-छात्राओं को समझाया कि केवल स्पर्श ही नहीं बल्कि मोबाइल पर बिना अनुमति के दुर्भावना पूर्ण संदेश भी बेड टच के अंतर्गत आता है । साथ ही अतिरिक्त उप निरीक्षक हरिशंकर जी ने छात्रों को संबोधित करते हुए पोक्सो एक्ट के बारे में जानकारी दी। प्रधानाचार्य महोदय मती राजेश शर्मा ने सभी अतिथियों का छात्र-छात्राओं के मार्गदर्शन हेतु आभार प्रकट किया एवं धन्यवाद ज्ञापित किया।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!