स्कूल आधारित आकलन शिविर में रुब्रिक्स चार्ट गतिविधि करवाई, डीओ रामेश्वरलाल ने किया निरीक्षण
सवाईपुर:- सवाईपुर कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शुक्रवार से पांच दिवसीय स्कूल आधारित आकलन प्रशिक्षण शिविर शुरू हुआ, शिविर के दुसरे दिन शनिवार को प्रार्थना सभा के बाद केआरपी ने संभागियों को जानकारी करवाई, सायंकालीन सत्र में शाहपुरा जिला डीओ रामेश्वरलाल ने निरीक्षण करते हुए विकसित भारत पर संभागियों से चर्चा करते हुए, शिक्षा को बढ़ावा देने की बात कही । स्कूल आधारित आंकलन प्रशिक्षण शिविर के दुसरे दिन प्रार्थना सभा के साथ शुरू हुआ, इसके पश्चात के आर पी संतोष कुमार जैन व महेंद्र बैरवा द्वारा स्कूल आधारित आंकलन के उपकरण एवं तकनीक के बारे में संभागियों को अवगत कराया व रुब्रिक्स सम्बंधित चार्ट गतिविधि करवाई । इस दौरान शिविर व्यवस्थापक गणेश श्रीमाली, उमेश कुमार खोईवाल व कंट्रोल रूम प्रभारी रामेश्वर लाल कुमावत आदि मौजूद रहे ।।