Dark Mode
रुद्राभिषेक व शहस्त्र जलधारा 6 अगस्त को पोस्टर का हुआ विमोचन 

रुद्राभिषेक व शहस्त्र जलधारा 6 अगस्त को पोस्टर का हुआ विमोचन 

डीडवाना. दोजराज गणेश मंदिर में रुद्राभिषेक व सहस्त्र जलधारा अभिषेक कार्यक्रम के पोस्टर  का विमोचन किया गया द्वितीय श्रवण मास की कृष्ण पक्ष की पंचमी पुरुषोत्तम मास के पावन अवसर पर अनंत कोटि ,ब्रह्मांड नायक, देवों के देव महादेव भगवान आशुतोष भोलेनाथ का रुद्राभिषेक व सहस्त्र जलधारा अभिषेक का आयोजन 6 अगस्त रविवार को धूमधाम से विधि विधान  पूर्वक किया जाए ,पंडित नन्दगोपाल व्यास, सांवरमल काकड़ा ,रामनिवास पुरोहित, पवन गांधी ,लोकेश पुरोहित, चंद्र प्रकाश सेवक द्वारा रुद्री के सस्वर वेदिक पाठ किये जायेंगे ट्रस्टी राजेंद्र प्रसाद पटवारी ने बताया की दोपहर एक से पांच बजे तक भगवान भोलेनाथ का सहस्र जलधारा से अभिषेक किया जाएगा, तत्पश्चात भगवान का विल पत्र ,पुष्प , आक ,धतूरा, फल ,दूध, दही ,गन्ना रस सहित अनेक द्रव्य पदार्थों से अभिषेक अर्चन किया जाएगा ,मंदिर पुजारी रामअवतार दाधीच द्वारा महाआरती की जाएगी इस मौके पर पंडित नंद गोपाल व्यास, सांवरमल काकड़ा ,रामनिवास पुरोहित, पवन गांधी ,चंद्रप्रकाश सेवक, ट्रस्टी श्रवण दलाल, सुरेश अग्रवाल ,राजेंद्र प्रसाद पटवारी ,पुजारी रामअवतार दाधीच, डॉक्टर जसकरण गौड़,कैलाश सोनी रामदेव अग्रवाल ,लक्ष्मीनारायण ध्यावाला ,बृजभूषण मुच्छाल ,तरुण वर्मा सहित अनेक श्रदालु उपस्थित रहे ।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!