एस. एस. आदर्श विद्यालय पदमपुर फिर बना जिले का सिरमौर ।
पदमपुर . माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर के 10 वी के घोषित परीक्षा परिणाम में एस एस. आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय ने एक बार फिर जिला टॉप कर अपनी सर्वश्रेष्ठता साबित कर दी। विद्यालय के छात्र प्रभजोत सिंह पुत्र सत्येन्द्र कुमार ने 98.50 प्रतिशत अंक प्राप्त कर श्री गंगानगर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त कर क्षेत्र का फिर बढाया गोरव , आर्यन बिश्नोई पुत्र संदीप कुमार बिश्नोई ने 98.33 प्रतिशत अंक से जिले में द्वितीय स्थान प्राप्त कर अपने इरादे स्पष्ट कर दिया कि सफलता उन्हीं के कदमों में होती है जो सफलता प्राप्त करने के लिए कड़ा परिश्रम करते हैं । क्षेत्र का नाम रोशन किया। विद्यालय के 23 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय व क्षेत्र का गौरव बढ़ाया। प्रभजोत सिंह पुत्र सत्येन्द्र सिंह ने 98.50 प्रतिशत, आर्यन बिश्नोई पुत्र सन्दीप कुमार बिश्नोई 98.33 प्रतिशत दिशा मित्तल पुत्री संजय मित्तल 96.67 प्रतिशत, विधि पुत्री अजय गंगावत 96.33 प्रतिशत, रितिक जैन पुत्र सुनील जैन 95 प्रतिशत शगुन पुत्री अनिल कुमार 95 प्रशित, लक्षय मित्तल पुत्र सुशील कुमार 94.67 प्रतिशत, बलजीत सिंह पुत्र सतवीर सिंह 93.50 प्रतिशत, जसप्रीत कौर पुत्री बलदेव सिंह 93.50 प्रतिशत, सुखमीत कौर पुत्री सतनाम सिंह 93.50 प्रतिशत, आयुश मेहरा पुत्र सुरेश कुमार 93.33 प्रतिशत, दिपाशु बसल पुत्र अरुण कुमार 93.33 प्रतिशत दृष्टि पुत्री राकेश कुमार 92.33 प्रतिशत लक्ष्य पवार पुत्र नरेन्द्र कुमार 91.83 प्रतिशत, कशिश पुत्री शंकर लाल 91.67 प्रतिशत, खुशांत काठपाल पुत्र दुलीचन्द काठपाल 91.17 प्रतिशत, महक चावला पुत्री राकेश कुमार 91.17 प्रतिशत, निमरत कौर पुत्री बुध सिंह 91 प्रतिशत, रुक्ष कायथ पुत्र हर्ष चौधरी 9067 प्रतिशत, अर्पित गैरा पुत्र भगवानदास गैरा 90.17 प्रतिशत, रिया सैन पुत्री मनजीत कुमार 90.17 प्रतिशत, कोमलप्रीत कौर पुत्री कशमीर सिंह 90 प्रतिशत, विधि विनायक पुत्री मनोहर लाल 90 प्रतिशत विद्यालय के 50 विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक लेकर विद्यालय में श्रेष्ठता का प्रदर्शन किया। प्रधानाचार्य ओमप्रकाश कलिया ने विद्यार्थियों, अभिभावकगण व स्टॉफ को बधाई देते हुए कहा कि जीवन में सफलता तथा अनुकूल परिणाम प्राप्त करने के लिए तीव्र इच्छा, आस्था, तथा अपेक्षा इन तीन शक्तियों को भली भाँती समझ लेना और उन पर प्रभूत्व स्थापित करना चाहिए। मेरा मानना है कि विद्यार्थियों ने इन शक्तियों का प्रयोग करते हुए ही जिले में प्रथम व द्वित्तीय स्थान प्राप्त किया है। विद्यालय के अध्यक्ष अशोक कलिया ने जिले में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर बधाई देते हुए बच्चों को अभिप्रेरित करते हुए कहा कि जब तक हम में दम है तब तक हमें बेदम नहीं होना चाहिए। उन्होने कहा कि पाठ्यक्रमानुसार साप्ताहिक, पाक्षिक, मासिक टेस्ट लेकर व अध्यापकों के कठोर परिश्रम का ही यह परिणाम है कि आज ये छात्र श्री गंगानगर का सिरमौर बने है इससे पूर्व घोषित 12वीं के परीक्षा परिणाम में 28 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर अपनी सर्वश्रेष्ठता साबित की मा.शि. बोर्ड द्वारा घोषित 12वीं कला वर्ग के परीक्षा परिणाम में पहले तीन स्थान एस. एस. आदर्श विद्यालय के नाम रहें । इस शुभ अवसर पर विद्यालय के स्टॉफ व सुभाष कडेला, अश्वनी प्रकाश कलिया, राकेश पंवार, विष्णु कुमार, अमर सिंह पूनियाँ टिनेश प्रकाश कलिया, सुदेश कुमार, अनिल जैन, भूपेन्द्र सिंह सैनी, मंगा सिंह, हसराज राजकुमार, मनोज कुमार, सुखविन्द्र 14 कौर, सुखवन्त कौर, जगदीश कुमार, विष्णु कुमार, बलकार सिंह व अभिभावकगण आदि ने रंग गुलाल उड़ाकर व ढोल बजवाकर खुशी का इजहार किया।