एस. एस. आदर्श स्कूल का कक्षा 5वीं बोर्ड का उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम
पदमपुर . शिक्षा विभाग राजस्थान के द्वारा प्राथमिक शिक्षा अधिगम स्तर मूल्यांकन 2023 का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा। विद्यालय के 19 छात्र / छात्राओं ने A ग्रेड प्राप्त कर क्षेत्र को गौरवान्वित किया। ईशिता पुत्री प्रेमप्रकाश, हिमानी पुत्री हेमन्त कुमार, वर्षा पुत्री गिरधारी लाल, सुमित भाटी पुत्र ख्याली राम सोफिया पुत्री मुकेश कुमार, नव्या शर्मा पुत्री नरेन्द्र कुमार, जन्मेजय गोदारा पुत्र सुरेश कुमार, यश पुत्र जगदीश कुमार, आयुष पुत्र महेन्द लाल, आकाशदीप पुत्र नटवर लाल, अशुंल खरोड़ पुत्र विक्रम कुमार, देव पुत्र सतीश कुमार, जसमन सिंह पुत्र ईकबाल सिंह, नव्या कालडा पुत्री बनवारी लाल, पीहू पुत्री श्याम सुन्दर, रहमत पुत्री विरेन्द्र सिंह, समीर चौधरी पुत्र महावीर प्रसाद, तुषारिका सोनी पुत्री गौरीशंकर सोनी, यशिका पुत्री नारायण दास ने कक्षा 5वीं को घोषित परिणाम में A ग्रेड प्राप्त कर क्षेत्र व विद्यालय का नाम रोशन किया। उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम पर विद्यालय स्टॉफ ने खुशी का इजहार किया। प्रधानाचार्य ओमप्रकाश कलिया व अध्यक्ष अशोक कलिया ने विद्यालय स्टॉफ की प्रशंसा करते हुए हार्दिक बधाई दी। प्रधानाचार्य ने विद्यार्थियों को भविष्य में भी इसी प्रकार उन्नति के पथ पर बढ़ने का आशीर्वाद दिया । विद्यालय स्टॉफ सुभाष कडेला, हैप्पी प्रकाश, राकेश पंवार, अश्विनी प्रकाश, दिनेश प्रकाश, विष्णु कुमार, अमर सिंह, भूपेन्द्र सिंह सैनी, मंगा सिंह, राहुल सिंह ने रंग गुलाल उड़ाकर खुशी का इजहार किया। इससे पूर्व मा. शि. बोर्ड राजस्थान अजमेर द्वारा घोषित कक्षा 12वीं के विज्ञान, कला, वाणिज्य व कृषि वर्ग में भी विद्यालय के विद्यार्थियों ने उच्च अंक प्राप्त कर क्षेत्र को गौरवान्वित किया।