सदर पुलिस की कार्रवाई, पत्थर ब्लॉक से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को किया जब्त
धौलपुर। बाड़ी की सदर थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र के हाईवे ग्यारह बी से एक अवैध खनन पत्थर ब्लॉक लेकर जाती ट्रैक्टर-ट्राली को जब्त किया है। साथ ही चालक को गिरफ्तार किया गया है। ट्रैक्टर में धौलपुर रेड स्टोन का अवैध खनन का पत्थर ब्लॉक भरा हुआ था। जिसे चालक कहीं बेचने की फिराक में लेकर जा रहा था। ऐसे में मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई की है और वन्य जीव संरक्षण अधिनियम की विभिन्न धाराओं में आरोपी चालक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
सदर थानाधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा के निर्देशन में वांछित अपराधियों के साथ अवैध खनन और वन्य जीव संरक्षण अधिनियम को लेकर विभिन्न मामलों में फोकस करते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया है। ऐसे में जरिए मुखबिर सूचना मिली कि अवैध पत्थर ब्लॉक से भरी हुई एक ट्रैक्टर-ट्राली हाईवे के चिलाचोंद की तरफ जाती हुई देखी गई है। इस पर सदर थाने के एसएचओ विनोद कुमार, हेड कांस्टेबल योगेंद्र कुमार, कांस्टेबल हरिओम, पवन कुमार और गाड़ी चालक मनोज कुमार मौके पर रवाना हुए और जैसे ही तेज गति से जाते ट्रैक्टर जिसमें पत्थर भरा हुआ था। रोकने का प्रयास किया तो चालक तेज गति से ट्रैक्टर को भगाने लगा। पुलिस ने जैसे-तैसे ट्रैक्टर के आगे पहुंच ट्रैक्टर को रुकवाया। जिसमें अवैध धौलपुर रेड स्टोन पत्थर के ब्लॉक भरे हुए थे। जब गाड़ी चालक से रवन्ना और अन्य खनिज विभाग की एंट्रियो की जानकारी ली तो उसने कोई जवाब नहीं दिया। ऐसे में वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत ट्रैक्टर चालक लवकुश पुत्र रामफूल मीणा निवासी मूंडपुरा थाना आंगई को गिरफ्तार किया है और पत्थर ब्लॉक से भरे ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है। अब चालक के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम की धारा 41,42 के तहत कार्रवाई की जा रही है।