भागवत कथा का तृतीय दिन
ब्यावर। जीव जब भगवान के चरणों का आश्रय लेता है एवं भगवत नाम का स्मरण करता है उसके दुखों की निवृत्ति हो जाती है। उक्त विचार राज दरबार गार्डन में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में अंतर्राष्ट्रीय रामस्नेही संप्रदाय की राम द्वारा बड़ौदा के अधिष्ठाता संत रामप्रसाद महाराज ने भागवत कथा की तृतीय दिन में भागवत भक्तों को संबोधित करते हुए व्यक्त किया। संत श्री ने कथा के प्रसंग को आगे बढ़ते हुए भगवान ऋषभदेव के चरित्र एवं प्रहलाद चरित्र की पावन कथा को बहुत ही विस्तृत ढंग से वर्णन किया एवं संत श्री ने बताया प्रहलाद को उनके पिता के द्वारा भगवत नाम छुड़ाने के लिए बहुत-बहुत प्रयास किया परंतु प्रहलाद ने सब प्रकार के कष्टो को सहन कर लिया पर भगवान के स्मरण का त्याग नहीं किया आखिर में भक्त के कष्ट को दूर करने के लिए भगवान स्वयं नरसिंह अवतार धारण करके पधारे एवं हिरनियाकश्यपु को मार कर प्रहलाद को अभय प्रदान किया एवं जगत के लोगों को यह बताया जो भक्ती का आश्रय लेता है उसके सारे कष्टो की निवृत्ति हो जाती है इसलिए खूब भगवत नाम का आश्रय लेना चाहिए कथा के प्रारंभ में यादव परिवार के द्वारा श्रीमद् भागवत जी का पूजन अर्चन किया गया एवं कथा के पश्चात भागवत जी की आरती उतारी गई एवं प्रसाद वितरण किया रविवार को बड़ी धूमधाम से कृष्ण जन्मोत्सव कथा में मनाया जाएगा सद्गुरु परिवार सेवा समिति ब्यावर में अधिक से अधिक संख्या में कथा एवं कृष्ण जन्मोत्सव का लाभ लेने की सादर अपील की है। इस अवसर पर श्रीमती शशि श्री देवेन्द्र सिंह यादव, श्रीमती राजकुमारी, सत्येन्द्र सिंह यादव,चुनूं यादव, विरेन्द्र यादव, राकेश यादव,रमेश यादव,देवीशंकर भूतडा जिलाध्यक्ष अजमेर देहात बृजकिशोर शर्मा जिलामंत्री पार्षद रवि चौहान महामंत्री संतोष जाग्रत हिमांशु शर्मा भाजपा नेता लक्ष्मण सिंह हुडा महिला मोर्चा अध्यक्ष तारा सोनी लीला रावत शिखा गुप्ता आदि मौजुद थे।