क्षमता ने बच्चों को बांटे गर्म कपड़े
बूंदी। क्षमता संगठन की ओर से एक सेवाभावी कार्यक्रम आयोजित कर शिव कॉलोनी में संगठन की ओर से नन्हें- मुन्ने बालिका-बालिकाओं को गर्म टोपे वितरित किए गए। बच्चों से उनके हालचाल भी जाने। इस दौरान संगठन की सदस्य राम जानकी महावर की लीवर कैंसर के कारण असामयिक मृत्यु पर श्रद्धांजलि अर्पित की और परिजनों को ढाढस बंधाया। इस दौरान अध्यक्ष कुसुमलता सिंह, महामंत्री अरुणा चतुर्वेदी, उपाध्यक्ष अंजू मीणा, सांस्कृतिक मंत्री अनुपमा गौतम, प्रवीणा व्यास, प्रज्ञा सिंह आदि सदस्य मौजूद रहे।