सलाद सज्जा एव मांडना प्रतियोगिता का आयोजन
सीकर। श्री कृष्ण सत्संग बालिका महाविद्यालय में गृह विज्ञान विभाग की तरफ से सलाद सज्जा एव मांडना प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विभागाध्यक्ष डॉ अंबिका व्यास ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ उप प्राचार्य डॉ अंजुबाला सीमार ने किया। डॉ व्यास ने बताया कि प्रतियोगिता का प्रमुख उद्देश्य छात्राओ को भारतीय संस्कृति की विशेषता बताते हुए पौष्टिक आहार में सलाद के महत्व के बारे में जानकारी देना है। सलाद सज्जा प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर जारा एव सिमरन द्वितीय स्थान सारा एव मुस्कान तृतीय स्थान पल्लवी माथुर ने प्राप्त किया। मांडना प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर सिमरन बल्लार द्वितीय स्थान पर पल्लवी माथुर व तृतीय स्थान पर जारा रही। इस अवसर पर निर्णायक गण महाविद्यालय स्टाफ में छात्राएं उपस्थित रही।