सत रामपाल महाराज का डिजिटल प्रोजेक्ट के माध्यम से हुआ सत्संग
उदयपुरवाटी . कस्बे के अग्रसेन महाराजा कुंज में संत रामपाल महाराज के डिजिटल प्रोजेक्ट के माध्यम से सत्संग का आयोजन हुआ सत्संग में क्षेत्र के लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस दौरान सत्संग समागम सम्मेलन में भारी संख्या में लोग मौजूद रहे इस दौरान महाराज ने समाज में व्याप्त बुराई नशा मुक्ति दहेज प्रथा छुआछूत जैसी कई विषयों पर चर्चा की इन से दूर रहने की बात की इस दौरान बड़ी संख्या में सत्संग के बाद भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोग मौजूद रहे इस दौरान झुंझुनू से चेतनदास परसरामपुरा से रामस्वरूप दास उदयपुरवाटी से अवधेश दास खिरोड से नरेश दास ओर मीना वनिता सुमन सहित अन्य लोग भारी संख्या में मौजूद थे।