 
                        
        हवन-यज्ञ में आहुति के साथ शुरू हुई बहरोड़ बचाओ जनजागृति यात्रा
बहरोड़। भाजपा नेत्री डा. शानू यादव की ओर से आयोजित 4 दिवसीय बहरोड़ बचाओ जनजागृति यात्रा रविवार सुबह बहरोड़ के रामचन्द्रपुरा गॉव में हवन यज्ञ के साथ शुरू हो गई। पहले दिन की यात्रा रामचंद्रपुरा से शुरू होकर परतापुर, जैतपुर, बिंझपुर, हुडिया कलां, काठुवास होती हुई यात्रा मांढन पहुंची। यात्रा में बडी संख्या में महिलाओ और युवाओं ने भाग लिया। इस दौरान रास्ते में मिलने वाले ग्रामीणों तथा बाजार में व्यापारियों के द्वारा उनका फूल माला, साफा व शोल के द्वारा स्वागत सत्कार किया गया। काठूवास गॉव में युवा मण्डल के सदस्यों ने 31 किलोग्राम की फूल माला से स्वागत किया। इस दौरान डा. शानू यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार के नौ वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियों और विकास योजनाओं के बारे में जनता को जानकारी दी। मांढन गॉव में यात्रा के प्रथम दिन के समापन भाषण में बड़ी संख्या में युवाओं को भाजपा की सदस्यता दिलवाई।
 
                                                                        
                                                                    