विद्यालय का वार्षिकोत्सव सम्पन्न
रतनगढ । राजकीय महादेव जालान बालिका उच्च माध्य. विद्यालय में सत्र 2023-24 का वार्षिकोत्सव जगदीश प्रसाद शर्मा मुख्य आतिथ्य व एस एम सी अध्यक्ष शांति स्वरूप शर्मा की अध्यक्षता में हुआ। प्रधानाध्यापक अन्नम भारद्वाज ने बताया कि कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों में विद्यार्थियों ने मनमोहक प्रस्तुतियां दी। समारोह में विद्यालय को सहयोग कर्ता भामाशाहों का सम्मान किया। खेल प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय रहने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर रविन्द्र सिंह द्वारा बच्चों को बिस्किट व टोफियो का वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन अध्यापिका भावना आत्रेय ने किया। अध्यापिका मनोरमा कसेरा, सरोज नौहाल, मंजु बाला, उषा यादव व दीक्षा शर्मा ने सहयोग किया।
इस अवसर पर पिंटू शर्मा, रविन्द्र सिंह, राकेश भार्गव, सन्तोष शर्मा, सुनीता स्वामी, रहीसा, सुमन, ज्योति, भगवानी देवी, पूजा अग्रवाल, कस्तूरी देवी, सन्तोष सहित वार्डवासी,अभिभावक व विद्यार्थी उपस्थित थे।