टेस्ट ड्राइव के बहाने स्कॉर्पियो लूटी
जयपुर .जयपुर में टेस्ट ड्राइव के बहाने स्कॉर्पियो लूटने का मामला सामने आया है। गाड़ी खरीदने के बहाने तीन बदमाश शोरूम पर आए थे। टेस्ट ड्राइव के दौरान शोरूम से कुछ दूरी पर गाड़ी में बैठे सेल्समैन से मारपीट की। रोड किनारे सेल्समैन को फेंक कर स्कॉर्पियो लूट ले गए। श्याम नगर थाना पुलिस ने लुटेरों को पकड़ने के लिए नाकाबंदी करवाई। पुलिस ने दो बदमाशों को पकड़ कर लूटी गई स्कॉर्पियो बगरू से बरामद कर ली है।
SHO धीरेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि पार्वती नगर निर्माण नगर निवासी राजेश अग्रवाल (46) ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। TN मिश्र मार्ग निर्माण नगर में उनकी ऑटो जंक्शन के नाम से पुरानी गाड़ियों को खरीदने-बेचने का शोरूम है। 2 फरवरी को शाम करीब 4 बजे 3 लड़के गाड़ी खरीदने के बहाने शोरूम पर आए। शोरूम पर खड़ी स्कॉर्पियो पसंद कर चलाकर देखने की कहा। ऑफिस के सेल्समेन भुवनेश कुमार को उनके साथ स्कॉर्पियो की टेस्ट ड्राइव के लिए भेजा गया। टेस्ट ड्राइवर के दौरान बदमाश मानसरोवर मेट्रो यार्ड तक स्कॉर्पियो को लेकर गए।
मेट्रो यार्ड के पास सेल्समेन भुवनेश कुमार से मारपीट की। मारपीट कर उसे गाड़ी से नीचे रोड किनारे फेंक कर बदमाश स्कॉर्पियो लूट ले गए। पीड़ित सेल्समैन ने तुरंत आकर ऑनर राजेश को स्कॉर्पियो लूट की वारदात के बारे में बताया। सूचना पर श्याम नगर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। शोरूम में लगे CCTV फुटेज में बदमाशों की करतूत कैद मिली। पुलिस ने फुटेजों के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरू की। बताया जा रहा है कि पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की। पास ही खाली प्लाट में लावरिस बाइक खड़ी मिली। बाइक ऑनर की तलाश करते हुए बगरू पहुंची पुलिस ने स्कॉर्पियो बरामद कर ली। पुलिस ने मेन आरोपी दिलखुश गुर्जर (20) निवासी बनेठा टोंक हाल दुर्गापुरा बजाज नगर को अरेस्ट किया। पुलिस ने उसके नाबालिग साथी को भी पकड़ा है।