स्काउट गाइड सीखें अनुशासन का पाठ - स्काउट सचिव
अनुसूचित जाति एवं जनजाति स्काउट गाइड शिविर सम्पन्न
लालसोट . राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय दौसा के तत्वावधान में मुख्य आयुक्त गोविंद नारायण माली के निर्देशानुसार एवीएम तालेड़ा जमात पर चल रहे तीन दिवसीय अनुसूचित जाति जनजाति स्काउट प्रशिक्षण शिविर का समापन हुआ । स्काउट सचिव श्रीकान्त शर्मा ने झंडारोहण किया एवं कहा की स्काउट गाइड को सदैव अनुशासन में रहना चाहिए । इस अवसर पर सह शिविर प्रभारी बलराम मीना ने बताया की शिविर में डॉ भीमराव अंबेडकर आवासीय विद्यालय बगड़ी, महात्मा गाँधी राजकीय विद्यालय खोहरापाडा, राजकीय बालिका विधालय लालसोट, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लालपुरा, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय किशोरपुरा, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय मंडावरी,एवीएम तालेड़ा जमात, एवीएम पुरोहित पाड़ा, एवीएम बालिका लालसोट के 150 स्काउट गाइड भाग ले रहे थे । शिविर में उमेश सोनी, मधुसूदन शर्मा,नविता गौत्तम, राधामोहन यादव के नेतृत्व में प्रशिक्षक दल ने स्काउट व गाइड को प्राथमिक चिकित्सा, समाज सेवा, विभिन्न जीवन रक्षक गाँठो की जानकारी, प्रकृति के साथ समन्वय करना सिखाया । इस अवसर पर एवीएम समन्वयक हँसराज शर्मा का सम्मान किया गया । त्रिलोक योगी,भुवनेश शर्मा, अभिषेक प्रजापत उपस्थित रहे ।