 
                        
        स्काउट गाइड ने किया प्राथमिक सहायता का अभ्यास
 सरदारशहर।  राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय के तत्वाधान में बुनियादी उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित सात दिवसीय यूनिट लीडर बेसिक कोर्स प्रशिक्षण शिविर में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार पारीक ने ध्वजारोहण कर शिविर को शुरू किया।  इस अवसर पर पारीक ने कहा कि निजी एवं राजकीय विद्यालयों के शिक्षकों को स्काउट मास्टर प्रशिक्षण  प्राप्त कर विद्यालयों में स्काउट गाइड गतिविधि को  संचालित करना चाहिए। संघ के सचिव बाबूलाल स्वामी ने बताया कि शिविर में 25 अध्यापक प्रशिक्षण ले रहे हैं शिविर संचालक रजाक खांन ने कहा की शिविर में विभिन्न विषयों जैसे स्काउट गाइड आंदोलन का इतिहास, सिद्धांत, नियम, प्रतिज्ञा, चिन्ह, सेल्यूट, आदर्श वाक्य, ध्वज शिष्टाचार, बीपी के व्यायाम, निरीक्षण प्रक्रिया आदि विषयों का प्रशिक्षण दक्ष प्रशिक्षकों द्वारा दिया जा रहा है।शिविर में स्काउट गाइड द्वारा अस्थाई स्ट्रेचर का अभ्यास एवं मुख से मुख विधि द्वारा कृत्रिम श्वांस देकर रोगी को प्राथमिक सहायता पहुंचाने का अभ्यास करवाया गया। शिविर में सहायक शिविर संचालक सत्यनारायण स्वामी, प्रशिक्षक गोपाललाल बैरवा, सुरेशकुमार घोटड़, रतनलाल, राजेश बसेरा, ललितकुमार वर्मा, विनोदकुमार मीणा, गोविंदप्रसाद गौड़, मदनसिंह रायका आदि द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
 
                                                                        
                                                                    