अस्पताल में फल वितरण के साथ स्काउट गाइड ने की 2024 की शुरुआत
कोटा। स्काउट गाइड द्वारा मनाए जा रहे स्व. सेठ प्रभुलाल - कल्याणी देवी जायसवाल स्मृति सेवा पखवाड़ा एवं अन्य गतिविधियों के तहत स्काउट गाइड ने नवें दिन मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक डॉक्टर आरपी मीणा के मुख्य आतिथ्य में अस्पताल में फल वितरण कर वर्ष 2024 की शुरुआत की।
स्काउट गाइड प्रभारी प्रकाश जायसवाल ने बताया कि स्काउट गाइड ग्रुप राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आवासन मंडल केशवपुरा एवं स्थानीय संघ कोटा दक्षिण के संयुक्त तत्वावधान में मनाए जा रहे सेवा पखवाड़े के अंतर्गत सोमवार को मेडिकल कॉलेज के आर्थोपेडिक वार्ड ए व बी में चीकू , नारंगी एवं केले वितरित किए गए।
इस अवसर पर डॉ. आरपी मीणा ने स्काउट गाइड की सेवाओं को सराहा। वहीं स्वयं व बेटे से संबंधित स्काउट गाइड के अनुभव सांझा किए। साथ ही वार्ड में होने वाले इलाज की जानकारी प्रदान की। उन्होंने वार्ड में भर्ती कुछ मरीजों से भी रूबरू करवाया। जायसवाल ने बताया कि पखवाड़े के दौरान मंगलवार को बंधा गोशाला में गायों के लिए चारे की व्यवस्था की जाएगी। वहीं विद्यालय में श्रमदान कर स्वच्छता कार्य किया जाएगा।
इस अवसर पर स्काउटर उदय सिंह गुर्जर, प्रवीण शर्मा, धर्मेंद्र टांक, कृष्णावतार गोचर, नीलम पारेता, भारती महावर, कपिल खंडेलवाल, जतिन नामा, प्रियंका नायक, लक्ष्मी प्रजापत, स्काउट गाइड नव्या सेन, डिंपल महावर, ज्यॉय महावर, लखन प्रजापत, अनामिका वर्मा, कृष्णा बाघ, दिव्यांशी प्रजापति आदि उपस्थित थे।