अवैध खनन (बजरी) परिवहन करते हुऐ 01 ट्रेक्टर-ट्रोली जप्त किया
झालावाड़. झालावाड़ जिले के सुनेल थाना क्षैत्र में पुलिस ने गश्त के दौरान अवैध खनन परिवहन करते हुऐ जोनपुरा चौराहा सुनेल में बजरी से भरी एक ट्रेक्टर-ट्रोली को जप्त करने मे सफलता प्राप्त की है। जिला पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने बताया कि जिला झालावाड मे अवैध कार्यों की रोकथाम व अवैध बजरी खनन की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला झालावाड़ चिरजीलाल मीणा के निर्देशन एवं वृत्ताधिकारी सुनिल कुमार के सुपरवीजन में थानाधिकारी थाना सुनेल रमेशचन्द मीणा द्वारा पुलिस टीम ने अभियान के दौरान अवैध खनन बजरी परिवहन करते हुऐ जोनपुरा चौराहा सुनेल से अवैध बजरी से भरी हुई महेंद्रा कंपनी का बिना नंबर का ट्रेक्टर-ट्रोली को जप्त करने मे सफलता प्राप्त की है।
गठित विशेष टीम :-
रमेशचन्द मीणा थानाधिकारी थाना सुनेल के नेतृत्व. में शम्भुलाल सउनि थाना सुनेल, महेन्द्र कुमार हैडकानि, रामेश्वर कानि कैलाश कानि, पवन कुमार कानि गठित विशेष टीम द्वारा कार्रवाई की गई.