Dark Mode
फायरमैन भर्ती में 600 पदों पर महज 480 का सिलेक्शन

फायरमैन भर्ती में 600 पदों पर महज 480 का सिलेक्शन

राजस्थान के युवाओं का लंबा इंतजार खत्म हो गया है। कर्मचारी चयन बोर्ड में फायरमैन भर्ती परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। जिसके तहत प्रदेश भर में फायरमैन के 600 पदों के लिए महज 480 उम्मीदवारों को ही सिलेक्ट किया गया है। ऐसे में 120 पद रिक्त रह गए हैं। जिसके लिए कर्मचारी चयन बोर्ड ने 226 उम्मीदवारों की प्रोविजनल, जबकि 224 उम्मीदवारों की वेटिंग लिस्ट जारी की है। इन्हें सात दिनों में एक बार फिर डॉक्यूमेंट वेरीफाइड कराने के बाद सिलेक्शन तक पहुंचाने का मौका दिया जाएगा। बता दें कि राज्य सरकार ने अक्टूबर 2021 में 600 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे थे। इसके बाद 2022 जनवरी में किया गया था। 600 पदों के लिए राजस्थान के 7 संभाग में आयोजित की गई थी। इसमे डेढ़ लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। इस दौरान दो पारियों में परीक्षा का आयोजन किया गया था।
भर्ती परीक्षा में निगेटिव मार्किंग नहीं थी। वहीं इसके बाद अप्रैल में रिटन टेस्ट का रिजल्ट जारी किया गया। वहीं रिजल्ट जारी होने के 6 महीने बाद भी प्रैक्टिकल और फिजिकल टेस्ट का आयोजन किया गया। जिसके बाद अब फाइनल रिजल्ट जारी हुआ है।
ऐसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट
रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले https://rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाना होगा।
वेबसाइट की होम पेज रिजल्ट पर क्लिक करें।
पशुधन सहायक पर क्लिक करें।
यहां Result पर क्लिक करें।
अब रिजल्ट की पीडीएफ फाइल खुलेगी।
अभ्यर्थी रोल नंबर और नाम की मदद से रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!