आत्मरक्षा दक्ष प्रशिक्षक साप्ताहिक प्रशिक्षण शिविर शुरू
बहरोड़। नांगल खोडिया में रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा दक्ष प्रशिक्षक साप्ताहिक प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जा रहा है। जिसमें ब्लॉक के 42 संभागी भाग ले रहे हैं। शिविर प्रभारी मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के संदर्भ व्यक्ति राकेश कुमार यादव ने बताया कि पिछले 5 दिन से स्कूल में सरकारी स्कूलों की शिक्षिकाओं को ये प्रशिक्षण दिया जा रहा है। शिविर में मास्टर ट्रेनर रेणु कुमारी और रमनदीप कौर प्रशिक्षण दे रही है। ट्रेनिंग ले रहे सभी 42 संभागी अपने-अपने स्कूलों में छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाएंगे। स्कूल की छात्राओं को अपनी आत्मरक्षा करने के लिए विभिन्न दाव पेंच सिखाए जाएंगे ताकि किसी भी परिस्थिति में अपने ऊपर होने वाले अटैक से बच सके और सामने वाले को सबक सिखा सके।