Dark Mode
जीएसटी दिवस के उपलक्ष्य में विचार गोष्ठी कार्यक्रम का आयोजित

जीएसटी दिवस के उपलक्ष्य में विचार गोष्ठी कार्यक्रम का आयोजित

जोधपुर। जीएसटी दिवस के उपलक्ष्य में वाणिज्यिक कर विभाग, जोधपुर के कॉन्फ्रेन्स हॉल, द्वितीय तल, कचहरी परिसर, स्थित जोधपुर संभाग-प्रथम एवं द्वितीय के संयुक्त तत्वावधान में वस्तु एवं सेवा कर के 07 वर्ष सफलतापूर्ण व्यतीत होने पर के लिए आयोजित विचार गोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में अपर आयुक्त(प्रशासन) जोधपुर प्रथम एवं द्वितीय संभाग विनोद मेहता की अध्यक्षता में व्यवहारीगण एवं व्यावसायिक संगठनों यथा-मारवाड़ चौम्बर ऑफ कॉमर्स, लघु उद्योग भारती, जोधपुर होटल एवं रिसोर्ट एसोसिएशन, मण्डोर इण्डस्ट्रीयल एसोसिएशन, टेक्सटाइल्स एसोसिएशन, मण्डी व्यापार संघ, सोजती गेट व्यापार संघ एवं मरूधरा टैक्स बार एसोसिऐशन के पदाधिकारियों, आई.सी.ए.आई. के सदस्य चार्टड एकाउन्टेन्ट्स एवं कर सलाहकारों एवं विभागीय अधिकारी विचार गोष्ठी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में वाणिज्यिक कर विभाग द्वारा पिछले सात वर्षों में व्यापारियो को प्रदान की गई सुविधाओं, कानून में नवाचारों एवं हाल ही में जीएसटी काउंसिल की मीटिंग में लिए गए विभिन्न निर्णयों को वीडियो एवं पीपीटी के माध्यम से प्रदर्शित किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित विभिन्न व्यावसायिक संगठनों के प्रतिनिधियों द्वारा जी.एस.टी. रिटर्न्स, रिस्की एक्सपोर्ट्स, ई-वे बिल की लिमिट बढ़ाने, रिप्स योजना के संबंध में अपने विचार एवं सुझाव प्रकट किये। जीएसटी प्रावधानों के तहत पैनल्टी प्रोविजन्स में छूट देने, धारा 16(4) एवं 16(2)(सी) के तहत आईटीसी के मामलों तथा जीएसटी के पुराने प्रकरणों में एमेनस्टी स्कीम लाने पर सरकार को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में उपस्थित विभिन्न करदाताओं एवं सी.ए. श्री अर्पित हल्दिया, अशीष माहेश्वरी द्वारा जीएसटी काउंसिल के निर्णयों की सराहना करते हुए आगामी फाइनेंस बिल में सम्मिलित किए जाने वाले सुझावों को प्रस्तुत किया। श्री मेहता ने सुझावों को विभाग के उच्चाधिकारियों को अवगत करवाने एवं यथासम्भव तार्किक रूप से लागू करवाने के लिए प्रयास किए जाने का आश्वासन प्रकट किया। कार्यक्रम के अंतिम चरण में श्री संजय विश्नोई, वाणिज्यिक कर अधिकारी द्वारा उपस्थित समस्त व्यवहारियों व व्यापारिक संगठनों, कर सलाहकारों, सी.ए. को सधन्यवाद आभार व्यक्त किया गया।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!