सात दिवसीय एनएसएस शिविर का हुआ उद्घाटन
रियांबड़ी । शहर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में मंगलवार को राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई 2 के सात दिवसीय विशेष शिविर का उद्घाटन कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राउमावि के सेवा निवृत्त ताज मोहम्मद ने एनएसएस के स्वयंसेवकों को राष्ट्रीय सेवा योजना के महत्व के बारे में बताया। समारोह की अध्यक्षता कर रहे प्रधानाचार्य प्रमिला देवी मीणा ने बच्चों को मिलजुल कर साथ रहकर कार्य करने की सलाह दी। इस दौरान व्याख्याता रूपाराम गोड ने भी बच्चों को अपने अनुभव सांझा किए। प्रभारी सुगना राम ने विधिवत शिविर का प्रारंभ सरस्वती प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया । प्रभारी सुगनाराम ने बताया कि सात दिवसीय शिविर के दौरान ऐतिहासिक स्थलों व राजकीय कार्यालयों सहित शहर के झंवरो के मोहल्ले में श्रमदान किया जाएगा। कार्यक्रम में छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए । इस अवसर पर व्याख्यता रूपाराम गोड, जी डी खान, मनोहर लाल बावरी, ललित दैय्या , मोनिका आदि उपस्थित रहे ।