
स्वरोजगार योजना के तहत सिलाई पीको मशीन
सीकर। सामाजिक कार्य में अग्रणीय संस्था मदद फाउंडेशन द्वारा आज सीकर जिले में मारू मंदिर के पास एक विधवा बहन को सिलाई मशीन दी गई। ये मशीन गच्छीपुरा निवासी को दी गई है। मदद फाउंडेशन के राम रतन ने बताया की मदद फाउंडेशन विगत पांच वर्षो से लोगो की हर क्षेत्र में मदद कर रहा है चाहे वो क्षेत्र स्वरोजगार का हो रक्तदान विवाह हर क्षेत्र में कार्य कर रहा है और सारे कार्य बिना किसी दिखावे के किए जाते है। गणपत सिंह ने कहा की मदद फाउंडेशन ग्रामीण क्षेत्र की विधवा महिलाओं की मदद कर रहा है क्योंकि ग्रामीण क्षेत्र की महिलाए कम पड़ी लिखी होती है उन्हे सरकारी योजनाओं का पता नही होता तो हम कोशिश करते हैं की उन्हे स्वरोजगार से जोड़ा जाए। इस मदद में सीकर से ज्योति तनवानी अर्पणा चौहान राम रतन उपस्थित रहे। पीडि़त परिवार द्वारा सिलाई मशीन पा कर संस्था का आभार व्यक्त किया गया।