Dark Mode
 अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर चूरू की चमक बिखेरने के लिए हर्षोल्लास के साथ रवाना किया शारदा कंवर को

 अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर चूरू की चमक बिखेरने के लिए हर्षोल्लास के साथ रवाना किया शारदा कंवर को

 
रतनगढ़ । बांग्लादेश के ढाका में 13 मई से होने वाली आई एच एफ ट्रॉफी वूमेंस यूथ एंड जूनियर चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए तहसील के भोजासर ग्राम की खिलाड़ी शारदा कंवर को रेलवे स्टेशन से स्थानीय खेलप्रेमियों ने उत्साहपूर्वक रवाना किया। राजस्थान हैंडबॉल संघ के उपाध्यक्ष शशिकुमार गौड़ ने शारदा को साफा पहनाकर आशीर्वाद प्रदान किया तथा सी बी ई ओ कुलदीप व्यास ने मिठाई खिलाते हुए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन की शुभकामना दी । साथी खिलाड़ियों रीतू स्वामी , भंवरी कड़वासरा , किरण आदि ने माल्यार्पण व पुष्प वर्षा कर शारदा का अभिनंदन किया । उल्लेखनीय है कि 
भोजासर निवासी पूरन सिंह व  राजू कंवर की सुपुत्री शारदा कंवर ने भोजासर व लोहा में नियमित अभ्यास करते हुए राज्य और राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में कई बार श्रेष्ठ खेल कौशल का प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया , लोहा विद्यालय के खेल मैदान पर प्रशिक्षित खिलाड़ियों द्वारा कई बार राज्य स्तर पर विजेता के अलावा राष्ट्रीय स्तर पर एक स्वर्ण , चार रजत व ग्यारह कांस्य पदक जीतने के बाद अब यह चिर प्रतीक्षित उपलब्धि अपने नाम की गई है । इस अवसर पर शारदा के पिता पूरन सिंह , शूटिंग बॉल संघ के रामावतार शर्मा , साई की हैंडबॉल कोच सुमन पूनिया ,पेमाराम कसवां ,  शिवाराम मेघवाल , पवन स्वामी , बाबूलाल मुंदलिया ,पूराराम गांधी , हेमंत रूंथला , नेशनल प्लेयर प्रियंका कंवर , शारदा जाट एवम् अन्य खेलप्रेमी उपस्थित थे।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!