Dark Mode
गन्ने के रस से शिव अभिषेक ,भक्तों ने किया रसपान का आनंद

गन्ने के रस से शिव अभिषेक ,भक्तों ने किया रसपान का आनंद

 
 
आमेट, जिले के आमेट उपखंड क्षैत्र के आईडाणा स्थित नीलकंठ महादेव मंदिर (बारिया महादेव)के शिव भक्तों द्वारा गन्ने के रस व दुध से अभिषेक करते हुए , एकलिंग नाथ आर्टिकल पर आईडाणा ,सपराव का गुड़ा ,ओडा गुजरान , गुगली ,मेरडा , सियाणा , बांडा , चतरा जी का गुड़ा , डाबला,ताणवाण,खेतों कि भागल के निवासीयों को न्योते के तहत बुलाते हुए गन्ना रस पान करवाया परम शिव भक्त गोविंद सिंह, पुष्पेन्द्र सिंह,पवन सिंह ने भक्तों कि मनुहार करते हुए गन्ना रस का रसपान करवाया जा रहा है प्रातः:सुर्योदय से शुरू हुआ रसपान कार्य क्रम दिन भर चलता रहा ।वही आज रात्रि को भजन संध्या शिवभक्तों द्वारा आयोजित कि जाएगी वहीं रविवार प्रातः शिव प्रदान का भंडारा आयोजित करते हुए वितरण किया जाएगा,इस अवसर पर राव विजय सिंह राणा , इन्द्र सिंह , धनश्याम सिंह, फतेह सिंह ,लाल सिंह,कुशाल सिंह,चैन सिंह, विक्रम सिंह सहित रसपान करने के लिए भक्तगण उमड़ रहे ।
 
 
 

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!