धूमधाम से निकली शिव-पार्वती की शोभा यात्रा, भजनों पर थिरके श्रद्धालु
कोटा। महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर दादाबड़ी स्थित श्यामा प्रसाद मुखर्जी पार्क के मंदिर से शिव पार्वती की शोभायात्रा धूमधाम से निकाली गई जिसमें मुख्य अतिथि विधायक संदीप शर्मा, पार्षद राम बाबू होनी भगवान झंडी दिखाकर शोभा यात्रा को रवाना किया जो मुख्य मार्गो से होती हुई मंदिर प्रांगण पहुंची।
वार्ड 61 के पार्षद राम बाबू सोनी ने बताया कापी बरसों से इस मंदिर कि यह परंपरा रही है कि शिव पार्वती को बग्गी में बिठा घर नगर भ्रमण कराया जाता है, जिसमें विधायक संदीप शर्मा पार्षद रामबाबू सोनी, रमेश चंद्र गौतम, आशीष शर्मा, सिकरवार जी, ज़िंदगी जी सहित सैकड़ों महिलाएं और पुरुष शामिल रहे।