चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के शिवराज मीना बने निर्विरोध जिलाध्यक्ष
सवाई माधोपुर . आज चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग मंत्रालयिक कर्मचारी संघ के चुनाव मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय परिसर में संपन्न हुऐ, जिसमें सर्वसम्मति से निर्विरोध शिवराज मीना सहायक प्रशासनिक अधिकारी , जिला अध्यक्ष पद पर निर्वाचित घोषित हुए । चुनाव अधिकारी चेतन लाल रेगर व सहायक चुनाव अधिकारी करण बिहारी गौतम ने बताया कि आज आयोजित इस बैठक में जिले भर के सभी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के मंत्रालयिक कर्मचारियों ने भाग लिया एवं शिवराज मीना का समर्थन कर निर्विरोध चुनाव किया कार्यक्रम में सभी कर्मचारियों ने मीणा का साफा बंधवा कर व माल्यार्पण कर स्वागत, अभिनंदन किया।
आज की इस बैठक में आमंत्रित अतिथि अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ के जिला मंत्री हनुमान सिंह नरूका ने मीणा का साफा व माल्यार्पण कर स्वागत किया
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नरूका ने कहा कि आने वाला समय चुनौतियों से भरा है जिसमें सभी मंत्रालयिक कर्मचारियों को साथ लेकर संघर्ष करना है आपके इस संघर्ष में कर्मचारी संयुक्त महासंघ भी कंधे से कंधा मिलाकर आपके साथ खड़ा है आपकी पिछले वर्षों से लंबित मांगों का निवारण करवाने का सामूहिक प्रयास करेंगे ।
नव निर्वाचित जिलाध्यक्ष शिवराज मीणा ने अपने उद्बोधन में कहा कि सभी कर्मचारी साथियों ने मुझ पर जो विश्वास व्यक्त किया है उस की कसौटी पर खरा उतरने का प्रयत्न करूंगा। आप सब के सहयोग से इस संगठन को मजबूती प्रदान करते हुए आधिकाधिक गति देते हुए समस्याओं के निवारण का प्रयास करता रहूंगा।
आज के इस चुनाव कार्यक्रम में चंद्रशेखर गुप्ता, प्रसून मिश्रा, मुकेश मीणा, नरेश चौहान, महेश चंद बेरवा, ने भी अपने विचार व्यक्त किए ।
आज की इस आयोजित बैठक में मंत्रालयिक कर्मचारी संघ के बंटी राज मीणा, मनोज वर्मा, अजय राज वर्मा, शिवदयाल गुप्ता ,चेतन लाल रेगर, करण बिहारी गौतम कुशल सेन, पवन कुमार शर्मा, पवन मीणा ,अजय चावरिया, सहित जिले भर के सभी मंत्रालयिक कर्मचारी साथियों ने अपनी भागीदारी निभाई कार्यक्रम का संचालन चंद्रशेखर गुप्ता , सहायक प्रशासनिक अधिकारी ने किया।