श्रीखेड़ापति बालाजी की पदयात्रा लवाजमे के साथ हुई रवाना टोंक (हुक्मनामा समाचार)। श्रीबालाजी खेड़ापति पदयात्रा संघ टोंक के तत्वावधान में सोमवार को श्रीबालाजी खेड़ापति के लिए 24 वीं विशाल पदयात
टोंक। श्रीबालाजी खेड़ापति पदयात्रा संघ टोंक के तत्वावधान में सोमवार को श्रीबालाजी खेड़ापति के लिए 24 वीं विशाल पदयात्रा रघुनाथ जी का मंदिर बड़ा तख्ता टोंक से भव्य झांकी के साथ गाजे-बाजे एवं ऊंट-घोड़ो के लवाजमे के साथ रवाना हुई। इस मौके पर पूर्व जिला प्रमुख सत्यनारायण चौधरी ने पूजा-अर्चना कर पदयात्रियों को ध्वज के साथ रवाना किया। पदयात्रा में मुख्य आकर्षण का केन्द्र श्रीबालाजी की झांकी रही। श्रीबालाजी खेड़ापति की पदयात्रा रघुनाथ जी का मंदिर से रवाना होकर मुख्य बाजार घंटाघर, पटेल सर्किल होते हुए रवाना हुई। पदयात्रा बहीर के बालाजी, देवरी के बालाजी, ढूंढिया, नाथड़ी, पीपलू भूरावाली होते हुये ग्राम बनवाड़ा में रात्रि विश्राम करेगी, जहां भजन संध्या का आयोजन होगा। तत्पश्चात 9 अप्रैल मंगलवार को प्रात: 5 बनवाड़ा से पदयात्रा रवाना होकर नया गांव, राणोली, मारुति नंदन आश्रम होते हुए श्रीबालाजी के खेड़ापति धाम पहुंचेगी, जहां बालाजी को ध्वज चढ़ाया जाएगा। पदयात्रा में पूर्व जिला प्रमुख सत्यनारायण चौधरी, महेन्द्र सिरोठा, प्रेम नारायण, राजेश पटेल, एडवोकेट शैलेंद्र गर्ग, रामचन्द्र साहू, बालमुकुंद सोनी, मुकेश कुमार साहू, राजेश सैनी, अविनाश राणा, राजेश कुमार साहू, नवीन दिवाकर, नवल साहू, योगेश बंसल, बेणी प्रसाद गर्ग, विनोद चौरासिया एवं सूरज सेन सहित कई श्रद्धालु शामिल थे।