 
                        
        जयपुर के थाने में रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया एसआई
जयपुर। जयपुर एसीबी ने आज सोडाला थाने में तैनात एसआई अशोक मीणा को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। एसीबी को परिवादी ने शिकायत दी थी की एसआई अशोक मीणा थाने में दर्ज एक मुकदमे में मदद करने के लिए रुपए की डिमांड कर रहा है। इसके बाद ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम दिया। बता दें कि इसी थाने में गोगामेड़ी हत्याकांड के दो आरोपियों को रखा गया है।
 
                                                                        
                                                                    