 
                        
        जीण माता मंदिर में चांदी के छत्र चोरी
रतनगढ़ । स्थानीय पड़िहारो के महोल्ले वार्ड संख्या 01 में स्थित जीण माता मंदिर में चांदी के छत्र अज्ञात चोरों ने चोरी कर ले गए। प्राप्त जानकारी अनुसार आज सुबह 6 बजे देखा आरती के लिए मंदिर खोला तो देखा कि लगभग 25 चांदी छत्र कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया। जगदीश प्रसाद सैनी ने महोल्ले के गणमान्य व्यक्तियो को सूचित किया की मंदिर में चोरी हो गई हैं, तब लोगों की भीड़ जमा हो गई व पुलिस को सूचित करने पर मोके पर पुलिस पहुंची व चोरी गए चांदी के छत्र के बारे में जानकारी जुटाई। मामला समाचार लिखे जाने तक पुलिस थाना में मामला दर्ज नहीं हुआ।
     
                                                                        
                                                                    