 
                        
        सिपाही समाज बंधुओं ने किया हज यात्रा पर जाने वालों का स्वागत
सोजत। हज की पवित्र यात्रा मक्का मदीना पर जाने वाले हाजियों का सिपाही समाज बंधुओं ने माला व साफा पहनाकर भव्य स्वागत किया व सफ़र की कामयाबी के लिए दुआएं मांगी गई।इस अवसर पर मुस्लिम समाज सदर इंसाफ खान  सिपाही समाज सदर शहजाद खान आदम खान हफीज खान मोहम्मद सलीम अंसार खां कयूम खान जाकिर खान आदि ने हज को जाने वाले मोहम्मद रफीक सिपाही अब्दुल वहाब सिलावट आदि का स्वागत किया।
 
                                                                        
                                                                    