Dark Mode
झारखंड के जामताड़ा में छह ‘‘साइबर अपराधी’’ गिरफ्तार

झारखंड के जामताड़ा में छह ‘‘साइबर अपराधी’’ गिरफ्तार

झारखंड के जामताड़ा जिले में कृत्रिम मेधा (एआई) का इस्तेमाल कर इंटरनेट पर लोगों को ठगने के आरोप में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए ‘‘साइबर अपराधी’’ सॉफ्टवेयर विशेषज्ञ हैं और ‘मैलवेयर’ विकसित करने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करते थे। मैलवेयर ऐसा सॉफ्टवेयर होता है जिसका मकसद किसी कंप्यूटर या उसमें इंस्टॉल किए गए सॉफ्टवेयर को नुकसान पहुंचाना होता है। मैलवेयर को साइबर अपराधी या हैकर बनाते हैं। इसकी वजह से अन्य कंप्यूटर पर अनधिकृत पहुंच मिल सकती है, उसकी सेटिंग बदल दी जा सकती है और उसका इस्तेमाल साइबर हमले के लिए किया जा सकता है।पुलिस के अनुसार, अदालत के निर्देश पर आरोपियों को 26 जनवरी को जेल भेज दिया गया। ये आरोपी डीके बॉस के छद्म नाम से काम करते थे। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि उनके पास से कई मोबाइल फोन, सिम कार्ड, एटीएम कार्ड, एक ड्रोन और ‘हाई-रेजॉल्यूशन’ कैमरे बरामद किए गए हैं। उन्होंने बताया कि आरोपियों द्वारा बनाई गई वेबसाइट पर करीब 2,700 लोगों का डेटा मिला है। मामले की जांच जारी है।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!