आईओटी इनेबल्ड पीएलसी पर छह दिवसीय एफडीपी का शुभारंभ
पिलानी. बी.के.बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में "आईओटी इनेबल्ड पीएलसी" विषय पर संकाय विकास कार्यक्रम(एफडीपी) का बीकेबीआईईटी के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग द्वारा आयोजन किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ पी सी पंचारिया (निदेशक सीएसआईआर-सीरी,पिलानी), सम्मानित अतिथि डॉ सी बी गुप्ता (वरिष्ठ प्रोफेसर, नॉर्थ-कैप यूनिवर्सिटी, गुरुग्राम), संस्था निदेशक डॉ.एस एम प्रसन्ना कुमार और जीएम कमर्शियल केके पारीक द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया ।
कार्यक्रम प्रभारी राजेश सिंह शेखावत ने बताया कि इस अटल-एफडीपी का लक्ष्य और उद्देश्य भविष्य के इंजीनियरों को औद्योगिक स्वचालन और नियंत्रण प्रणालियों के वैचारिक और व्यावहारिक ज्ञान से परिचित कराना है। यह विनिर्माण उद्योगों में स्वचालन और नियंत्रण प्रौद्योगिकियों के महत्व और अनुप्रयोग पर भी ध्यान केंद्रित करेगा। इसके अलावा, यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग, आईओटी आदि जैसे नवीनतम विकासों पर ध्यान केंद्रित करेगा जो स्वचालन और नियंत्रण की भूमिका बदल रहे हैं, जिसका उद्देश्य प्रतिभागियों को इस महत्वपूर्ण क्षेत्र में नवीनतम प्रगति से लैस कराना है।
इस अवसर पर प्राचार्य डॉ अनिल कुमार शर्मा, बीकेबीआईएचई प्राचार्य डॉ बीनानारायण, बीटीटीआई प्राचार्य मनोज गॉड, कैप्टन जेपी सिंह, इलेक्ट्रिकल विभाग अध्यक्ष स्मिता पारीक इलेक्ट्रिकल विभाग के शिक्षक गण और सभी प्रतिभागी उपस्थित थे।