एक शाम उदास चेहरों पर मुस्कान कार्यक्रम आज
बीकानेर। चेतक परिवार की एक शाम उदास चेहरों पर मुस्कान कार्यक्रम आज आयोजन 31 दिसम्बर रविवार को किया जाएगा । पिछले 7 सालों से चलता आ रहा कार्यक्रम इस बार 8 वाँ कार्यक्रम पाबू चौक गंगाशहर में आज रविवार 12:15 बजे से शाम 5:15 बजे तक होगा। युवा समाज सेवी कार्यक्रम मीडिया प्रभारी प्रहलाद जोशी ने बताया कि चेतक परिवार सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से जरूरतमंद अनाथ व दिव्यांग बच्चों के लिए कपड़ें खाने का सामान जूते इत्यादि सामग्री इकट्ठा कर अनाथ आश्रम में बांट देते हैं कार्यक्रम आयोजक व चेतक परिवार के संचालक एडवोकेट नवीन कुमार गहलोत ने बताया कि नय वर्ष की शुरुआत इस कार्यक्रम में सेवा भाव से करते हैं जिसमें गंगाशहर बीकानेर वासियों का सम्पूर्ण रूप से योगदान मिलता है कार्यक्रम में सेवा आश्रम से आने वाले मूक बधिर बच्चों के साथ चेतक परिवार के बच्चे भी अपनी प्रस्तुतियां देंगे जिसमें संस्था के होनहार बच्चों को सम्मानित भी किया जाएगा कार्यक्रम संयोजक दिनेश गहलोत ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानन्द व्यास, बीकानेर पूर्व से विधायक सिध्दि कुमारी, भामाशाह महावीर रांका, के साथ अन्य सामाजिक व राजनीतिक संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।