
सोजत : नर्सिंग ऑफिसर शहजाद खान वेलिम सम्मानित
सोजत। नर्सिंग ऑफिसर शहजाद खान वेलिम निवासी चाणोद को खिदमत ए ख़ल्क ट्रेवल्स फाउंडेशन के तत्वावधान में मेडिकल कॉलेज ऑडिटोरियम जोधपुर में भव्य सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया। वेलीम को सम्मान स्वरूप सम्मान पत्र, मोमेंटो और ओपरणा पहनाकर सम्मानित किया गया। समारोह में करीब 450 मेधावी छात्र-छात्राओं और समाज की विभिन्न प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। नर्सिंग ऑफिसर शहजाद खान वेलिम ने कोविड काल में कोरोना वॉरियर्स के रूप में एक बेस्ट लीडर बनकर अपनी जान हथेली पर लेकर सबसे बेस्ट काम करके पूरे पाली एवं जोधपुर संभाग का नाम रोशन किया। यहां तक कि अनगिनत क्रिटिकल कैस मै कई क्रिटिकल डिलीवरी एवं एक्सीडेंट केसों में बेहतरीन सेवा देकर लोगों की जान बचाई। वेलीम के सम्मान पर परिजन, दोस्तों और नर्सिंग स्टाफ ने बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।