Dark Mode
सोजत के यश त्रिवेदी को एम टेक डिग्री मिलने पर खुशी का किया इजहार

सोजत के यश त्रिवेदी को एम टेक डिग्री मिलने पर खुशी का किया इजहार

सोजत। मेहंदी नगरी सोजत के यश त्रिवेदी को जयपुर के एम एन आई टी संस्थान इंजीनियरिंग मास्टर डिग्री (एम टेक ) समारोह मे प्रदान किये जाने पर स्थानीय परिजनों व गणमान्य जनों ने खुशी का इजहार किया तथा शुभकामनाएं दी । एम एन आई टी जयपुर के 16 वे दीक्षांत समारोह मे 143 डॉक्टरेट डिग्री, 727 स्नातक डिग्री, 582 मास्टर डिग्री व 37 स्वर्ण पदक दिये गये । कार्यक्रम मे लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला के मुख्य आतिथ्य मे व संस्थान के निदेशक प्रो. नारायण प्रसाद पाढी बोर्ड ऑफ गवनर्स के अध्यक्ष डॉ आर के त्यागी की उपस्थिति मे सोजत के यश त्रिवेदी पुत्र नीरज त्रिवेदी को एम टेक की डिग्री प्रदान की गयी । त्रिवेदी को इंजीनियर मास्टर डिग्री मिलने पर पेंशनर समाज अध्यक्ष लालचंद मोयल भामाशाह अनोप सिंह लखावत पूर्व खेल अधिकारी सत्तुसिंह भाटी फौजी अशोक सेन श्यामलाल त्रिवेदी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष पंकज त्रिवेदी, जुगल किशोर दवे, वरिष्ठ एडवोकेट आनंद भाटी, विप्र फाउंडेशन अध्यक्ष चंद्रशेखर श्रीमाली, भाजपा युवा नेता प्रफुल्ल ओझा हार्दिक, मोहित ओझा, लखन त्रिवेदी ने खुशी जाहिर की।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!