 
                        
        आध्यात्मिक चेतना अभियान ग्रंथ वितरण संपन्न कार्यक्रम कल
नवलगढ. अभियान के वितरण संपन्न होने के उपलक्ष में कल वार्ड नंबर 37  टीला की बगीची स्थित बालाजी मंदिर  में सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ तथा कुमावत बस्ती में  ग्रंथ वितरण का कार्यक्रम के साथ होगा* लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट नवलगढ़ द्वारा मूलचंद कारगवाल परिवार  के सहयोग से शुरू किए गए आध्यात्मिक चेतना अभियान जय श्री कृष्णा जय श्री राम घर घर कृष्णा घर-घर राम के उद्देश्य के साथ 25 जून से वाल्मिकी बस्ती से शुरू हुए  इस अभियान के अंतर्गत पूरे नवलगढ़ शहर में घर-घर जाकर जिला प्रचारक विशाल पंडित तहसील प्रभारी दुर्गा प्रसाद डिडवानिया के नेतृत्व में ट्रस्ट की टीम द्वारा  सरल गीत रामायण ग्रंथों का वितरण किया जा रहा है वितरण  अभियान संपन्न होने के उपलक्ष में कल रविवार को दोपहर 1:00 बजे टीला की बगीची वार्ड नंबर 37 स्थित बालाजी मंदिर में सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ तथा कुमावत बस्ती में ग्रंथ वितरण कार्यक्रम आयोजित  होगा साध्वी योग श्री नाथ जी के पावन सानिध्य में संभाग प्रभारी मनोज शर्मा की अध्यक्षता में  श्री मंगल चंद डीडवानिया वेद विद्यालय के आचार्य शुभम जी शर्मा और वेद विद्यालय के वेदपाठी बच्चों  के द्वारा मंत्रोच्चार सामूहिक हनुमान चालीसा कर घर घर जाकर ग्रंथों का वितरण कर होगा
     
                                                                        
                                                                    