श्रीगंगानगर: अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ने की विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यों की समीक्षा
श्रीगंगानगर। मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत सोमवार को बीकानेर के अतिरिक्त संभागीय आयुक्त श्री जसवंत सिंह ने जिले में जारी गतिविधियों की समीक्षा की। इसके पश्चात अधिकारियों की बैठक लेकर विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ने सूरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र के राजियासर में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत बीएलओ द्वारा वितरित किए जा रहे ईएफ कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने बूथ लेवल अधिकारियों को पूर्ण गंभीरता से कार्य करने के निर्देश देते हुए कहा कि कम प्रगति वाले बीएलओ अतिरिक्त गंभीरता से कार्य करें। इसके बाद अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ने राजियासर, बिरधववाल, मानकसर सहित विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण और अधिकारियों की बैठक लेकर विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम की समीक्षा की। उन्होंने मैपिंग कार्य में गति लाने और मतदाताओं में एसआईआर के प्रति जागरूकता पैदा करने के निर्देश देते हुए कहा कि बीएलओ, सुपरवाइजर्स नियमित रूप से फील्ड में रहें तथा भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार एसआईआर कार्यों को निर्धारित समयावधि में पूर्ण करना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर एडीएम सूरतगढ़ श्री दीनानाथ बबल, ईआरओ श्री भारत जय प्रकाश मीणा, तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।