 
                        
        सुमेरपुर उपखंड में तूफान ने दी दस्तक,बारिश और तेज हवाएं चली
सुमेरपुर । बिपरजॉय तूफान की एंट्री राजस्थान में हो चुकी है.इसका सुमेरपुर क्षेत्र सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों में प्रभाव रहा। शुक्रवार को सुबह से बादल छाए रहे और शाम ढलते ही शहर सहित ग्रामीण अंचलों में बारिश के साथ तूफान ने दस्तक दी। सुमेरपुर शहर समेत सांडेराव,कोसेलाव,पावा, बामनेरा,कोरटा,भारुंदा,पालड़ी जोड़, धनापूरा,फ़तापूरा,सलोदरिया,नोवी, बापुनगर,बांकली,खिवांदी,दुजाना  और तखतगढ़ में देखने को मिला.  तेज हवाओं के साथ कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश हुई.तूफानी हवाओं से जहां कई गांवों में बिजली गुल रही।बिपरजॉय तूफ़ान एवं बारिश का दौर व असर सुमेरपुर समेत ग्रामीण क्षेत्रों में  देखने को मिला है। इन तूफान और बारिश को ध्यान में रखते हुए जिला एवं उपखंड प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर हैं। मौसम विभाग के अनुसार जिला कलेक्टर नमित मेहता के आदेशानुसार सुमेरपुर उपखंड अधिकारी हरिसिंह देवल, विधायक जोराराम कुमावत, पूर्व प्रधान हरिशंकर मेवाड़ा के साथ अन्य अधिकारियों तथा जनप्रतिनिधियों ने क्षेत्रवासियों को सावधान और एहतियात बरतने की सलाह दी है और घर में रहने की अपील की है। उपखंड में तूफान बारिश  को देखते हुए उपखंड प्रशासन द्वारा तैयारी की गई है तथा हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं। बिपरजॉय एंट्री होते ही जिला प्रशासन उपखंड प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है। जहां उपखंड अधिकारी देवल व विकास अधिकारी सोहन लाल ड़ारा के निर्देशन में उपखंड की 30 ग्राम पंचायतों मैं माइक के माध्यम से ग्रामीणों को सावधान रहने,घर से बाहर नहीं निकलने, जहां है वही सुरक्षित रहने का प्रचार प्रसार किया और ग्राम स्तर पर बैठक का आयोजन ही हुआ । हालांकि तूफान एवं बारिश से होने वाले आर्थिक नुकसान से बचने के लिए लोग तरह-तरह के जतन करते नजर आ रहे हैं।
गांवों में घंटों चली बारिश 
पाली जिले समेत सुमेरपुर आसपास गांवों में गुरुवार दोपहर से बारिश का दौर शुरू हुआ था.जो रुक रुक कर जारी रहा.कहीं तेज तो कहीं सामान्य बारिश हुई। वही शुक्रवार को तेज हवाओं के साथ बारिश ने क्षेत्रवासियों की चिंता बढ़ाई। इधर प्रशासन की अपील को देखते हुए लोग अपने अपने घरों में ही रहे और उपखंड प्रशासन का सहयोग किया।
 
                                                                        
                                                                    