Dark Mode
विधायक प्रत्याशी जांगिड़ का तूफ़ानी दौरा जारी

विधायक प्रत्याशी जांगिड़ का तूफ़ानी दौरा जारी

 
तारानगर  . तारानगर से विधायक प्रत्याशी रहे भाजपा नेता राकेश जांगिड़ ने सोमवार को तारानगर के कैलाश, भनीण, कालवास, डाबड़ी, बांय, दयावठ, सात्युँ, मोरथल, ददरेवा, खूडी, डोकवा, रतनपूरा आदि विभिन्न गांवों का दौरा कर जनसम्पर्क किया एवं अभाव -अभियोग सुने तथा क्षेत्रवासियों से संवाद किया। जांगिड़ ने मोदी सरकार के सफलतम 9 वर्ष पूर्ण होने पर केंद्र सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में क्षेत्रवासियों को जानकारी दी तथा विधानसभा चुनाव में कमल‌ खिलाने हेतु कार्यकर्ताओं से संवाद करते हुए कमर कसने हेतु निर्देशित किया। जांगिड़ ने क्षेत्रवासियों को समस्या समाधान हेतु आश्वासन दिया।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!