मतदान जागरूकता को लेकर नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम का हुआ आयोजन
डीडवाना। उपखंड की समस्त ग्राम पंचायत में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। जानकारी देते हुए विकास अधिकारी गणेशाराम ने बताया की स्वीप गतिविधियों के तहत स्वीप कार्यक्रम को लेकर मतदाताओं को जागरूक करने को लेकर विभिन्न तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। जिसमें डीडवाना उपखंड की समस्त ग्राम पंचायत में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। जिसमें मेहंदी प्रतियोगिता मतदान की शपथ लेना और भी कई तरह के कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। इसी के तहत आज डीडवाना पंचायत समिति सभागार में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाताओं को जागरूकता का संदेश दिया गया। और ज्यादा से ज्यादा लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भूमिका निभाते हुए मतदान करने की अपील की गई। वहीं अन्य ग्राम पंचायत में भी नुक्कड़ नाटक आयोजन चलाए जा रहे हैं। ताकि मतदाताओं को जागरूक किया जा सके और ज्यादा से ज्यादा मतदान कराया जा सके 19 अप्रैल को प्रथम चरण के मतदान नागौर लोकसभा क्षेत्र के लिए होने हैं वहीं अन्य लोकसभा क्षेत्र के द्वितीय चरण के मतदान 26 अप्रैल को होने हैं। जिसको लेकर विभिन्न तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी को लेकर आज मतदाता जागरूकता को लेकर नुक्कड़ नाटक का कार्यक्रम पंचायत समिति में आयोजित हुआ है। वहीं नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम के साथ में सभी कर्मचारियों के द्वारा ज्यादा से ज्यादा मतदान करने मतदान करवाने की शपथ ली गई है।