Dark Mode
एम एल वी कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने जानी कृषि कौशल तकनीकी

एम एल वी कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने जानी कृषि कौशल तकनीकी


भीलवाड़ा । योजना मंच के तहत् एमएलवी कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने कृषि विज्ञान केन्द्र भीलवाड़ा पर स्थापित सजीव इकाईयों का भ्रमण किया साथ ही केन्द्र की गतिविधियांे एवं कृषि कौशल तकनीकी से रूबरू हुए। वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ. सी. एम. यादव ने कौशल एवं व्यक्तित्त्व विकास, उद्यमिता आधारित व्यवसाय एवं कृषि की नवीनतम तकनीकी से छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन किया। केन्द्र पर स्थापित प्राकृतिक इकाई, क्रॉप म्यूजियम, आँवला मातृवृक्ष बगीचा, नेपियर घास, नर्सरी इकाई, वर्मीकम्पोस्ट इकाई, डेयरी इकाई, मुर्गीपालन, मधुमक्खी पालन, बाँस इकाई, अमरूद मातृवृक्ष बगीचा, बीज उत्पादन, सिरोही बकरी, खरगोश एवं मछली पालन आदि इकाईयों का भ्रमण करवाकर छात्रों में स्वरोजगार व आजीविका सुरक्षित रखने के लिए आत्म विश्वास बढ़ाया।
अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष सुमन मीणा ने कृषि विज्ञान केन्द्र पर कृषि एवं व्यवसायिक इकाईयाँ देखकर केन्द्र की सराहना की एवं छात्रों में कृषि अर्थशास्त्र के माध्यम से अच्छे से अच्छा व्यवसाय स्थापित करने की सलाह दी। डॉ. पंकज भालावत, प्रोफेसर ईएएफएम ने वर्तमान युग में आत्मविश्वास पैदाकर कृषि तकनीकी के माध्यम से व्यवसाय का चयन करने की आवश्यकता प्रतिपादित की एवं कृषि विज्ञान केन्द्र का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर डॉ. बबीता शर्मा, नन्द लाल सेन आदि उपस्थित थे।  

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!