जमवारामगढ़ में उपखंड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन
जमवारामगढ़। पंचायत समिति के वीसी रुम मे एसडीएम ललित मीना की अध्यक्षता में गुरुवार को उपखंड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया गया। एसडीएम ललित मीना ने बताया कि जनसुनवाई के दौरान एक दर्जन से अधिक परिवाद प्राप्त हुये। जिसमें 3 परिवाद पंचायतीराज विभाग, 3 परिवाद जलदाय विभाग, आधा दर्जन परिवाद राजस्व विभाग, एक परिवाद समाज कल्याण विभाग एवं एक परिवाद खाद्य सुरक्षा से संबंधित प्राप्त हुआ। उपखण्ड अधिकारी द्वारा सभी परिवादों को सात दिवस में निस्तारण करने के लिए संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया। इसके अलावा संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों को भी समयबद्ध रूप से निस्तारित कर आमजन को स्थानीय स्तर पर ही राहत प्रदान करने के लिए निर्देशित किया गया। जनसुनवाई में उपखण्ड अधिकारी ललित मीणा, जमवारामगढ़ तहसीलदार दिनेश चंद मीणा, आंधी तहसीलदार कमल चंद शर्मा,
विकास अधिकारी पंचायत समिति जमवारामगढ़ रमेश चंद मीणा, ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एन के कोठीवाला, बीएसओ दीपा मीणा, महिला एवं बाल विकास अधिकारी ऊषा शर्मा, सीबीईओ रामस्वरूप मीणा, वनपाल, रूपेश भाट, प्रोग्रामर शिव राम मीणा, बिजली निगम सहायक अभियंता आशीष लाटा एवं पंचायत समिति सहायक अभियंता बृजेश कुमार मीना सहित उपखंड स्तरीय अधिकारी मोजूद रहे।