 
                        
        राजकीय महाविद्यालय जमवारामगढ़ में राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का सफल समापन
जमवारामगढ़. राजकीय पीजी महाविद्यालय जमवारामगढ़ में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के विशिष्ट शिविर का मंगलवार को समापन समारोह आयोजित किया गया।कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ राजेंद्र प्रसाद मीणा तथा डॉ एमएल मीणा ने किया। वैचारिक सत्र में स्वयंसेवकों ने सात दिन में किए गए कार्यों की संक्षिप्त रिपोर्ट प्रस्तुत की। इंटरएक्टिव सेशन में स्वयंसेवकों के कैरियर से संबंधित विभिन्न प्रकार के सवालों का जवाब दोनों कार्यक्रम अधिकारियों ने दिया। स्वयंसेवकों को कैरियर से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई। द्वितीय सत्र में स्वयंसेवकों ने महाविद्यालय परिसर में हेज कटिंग का कार्य कर परिसर की साफ सफाई की। कार्यक्रम में महाविद्यालय परिवार से प्रोफेसर शिवकुमार मीणा दीपू एवं मेवाराम शर्मा उपस्थित रहे। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।
 
                                                                        
                                                                    