सुमेरपुर नगरपालिका: सांसद ने विकास कार्यों का किया लोकार्पण
सुमेरपुर। बुधवार को सुमेरपुर नगर पालिका शहरी क्षेत्र में सांसद पीपी चौधरी,विधायक जोराराम कुमावत एवं पालिका अध्यक्ष उषा कंवर राठौड़ के सानिध्य में विकास कार्यों का लोकार्पण किया गया। पालिका क्षेत्र में 3,21.07 लाख रुपयों की लागत से विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण सभी अतिथियों द्वारा किया। पालिका द्वारा आधुनिक शौचालय निर्माण कार्य स्थित विवेकानंद बस स्टैंड,राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के पास किया गया, इसी प्रकार वार्ड संख्या 26 मामा जी मंदिर टीन शेड, इंटरलॉकिंग सीसी सड़क बनाई गई। वही राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में कक्षा कक्ष हॉल विधायक कोष से कराया गया और विवेकानंद बस स्टैंड पर रेन बसेरा, वार्ड नंबर 25 व 16 में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य,पालिका द्वारा निर्मित पानी की टंकी के नीचे गार्डन की बाउंड्री इंटरलॉकिंग व जाली
निर्माण नंदीशाला जाखानगर की चारदीवारी,पाना वाला पर फूड क्राफ्ट के पास पुल निर्माण का निर्माण विधायक एवं पालिका कोष से किया गया। इसी दौरान वार्ड संख्या 5 के देवासी वास सामुदायिक भवन और टीन शेड निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया गया। नगर पालिका क्षेत्र में 321,07 लाख की लागत से सभी निर्माण कार्यों को किया गया। इस मौके पर अधिशासी अधिकारी ललित सिंह देथा, सांसद प्रतिनिधि अनोप सिंह राठौड़, सहायक प्रशासनिक अधिकारी भंवर लाल सेन, ओम प्रकाश, स्वास्थ्य निरीक्षक यशवंत परिहार, वरिष्ठ सहायक हनवंत सिंह,पार्षद कन्हैयालाल, प्रेमचंद बरूथ, मंशाराम कछवाह, गोविंद राठौड़, सतवंत सिंह परमार ,रमेश कुमार राकेचा,रंजू भार्टी, पूनम सिंह परमार, खूबचंद खत्री, सरदार खा,परबत सिंह,नरेंद्र कुमावत सहित पालिका कार्मिक उपस्थित रहे।