सुमेरपुर पुलिस ने शातिर वाहन चोर को किया गिरफ्तार
सुमेरपुर। पाली जिला पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गगनदीप सिंगला के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हर्ष रतनु बाली, वृत्तअधिकारी व्रत सुमेरपुर भूपेंद्र सिंह शेखावत के सुपरविजन में क्षेत्र में बढ़ती चोरियों के रोकथाम हेतु धरपकड़ अभियान के तहत थाना अधिकारी लक्ष्मण सिंह सुमेरपुर के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा शातिर चोर सुरेश गरासिया को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से मोटरसाइकिल जपत किया। पुलिस ने रामनगर से मोटरसाइकिल चोर सुरेश कुमार गरासिया को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से मोटरसाइकिल नंबर आरजे 22 टीएस 7913 को बरामद करने में सफलता हासिल की। पुलिस टीम में लक्ष्मण सिंह थाना अधिकारी,नरपत सिंह, केसर सिंह किशोर सिंह पुलिस थाना सुमेरपुर ने मुखबिर तंत्र तकनीकी के आधार पर दिन-रात कड़ी मेहनत कर मोटरसाइकिल चोर सुरेश कुमार गरासिया को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की गई मोटरसाइकिल को बरामद करने में सफलता हासिल की है। जिसमें गिरफ्तार अंबालाल उर्फ सुरेश कुमार पुत्र मुगलाराम जाती गरासिया उम्र 24 साल निवासी जुआरवाड़ी 101 भाटो का सायरा पुलिस थाना सायरा जिला उदयपुर को गिरफ्तार किया।