
ग्रीष्मकालीन अभिरुचि एवं कौशल विकास शिविर का हुआ समापन,
दौसा . दौसा के गुप्तेश्वर रोड स्थित एक निजी लोन में हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड राजस्थान राज्य के द्वारा ग्रीष्म कालीन अभिरुचि एवं कौशल विकास शिविर का शनिवार को समापन समारोह आयोजित किया गया। जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताएं जिनमें मेहंदी प्रतियोगिता ,ब्यूटीशियन प्रतियोगिता, नृत्य प्रतियोगिता, कंप्यूटर प्रतियोगिता, नृत्य प्रतियोगिता ,सिलाई प्रतियोगिता ,पेंटिंग प्रतियोगिता ,विश्व पर्यावरण दिवस व तंबाकू दिवस पर आयोजित प्रतियोगिता में प्रथम व द्वितीय स्थान आने वाले प्रतिभागियों को समारोह के मुख्य अतिथि अरुण शर्मा पूर्व रेंजर, पार्षद मुकेश आलूदा के द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रतिभागियों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। सहायक जिला आयुक्त राजेंद्र प्रसाद सैनी ने बताया कि हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड द्वारा संचालित अभिरुचि कौशल विकास शिविर का समापन समारोह गुप्तेश्वर रोड स्थित निजी लोन में आयोजित किया गया। समारोह में बालिका विद्यालय गांधी चौक दौसा, महात्मा गांधी विद्यालय दौसा खुर्द एवं बालिका विद्यालय रामकुंड दौसा में संचालित ग्रीष्मकालीन अभिरुचि एवं कौशल विकास शिविर में भाग लेने वाली करीब 200 बालक -बालिकाओं ने भाग लिया। जिला ऑर्गेनाइजर सोनू शर्मा ने बताया कि समारोह में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अरुण शर्मा रेंजर ,ओम प्रकाश शर्मा सहायक आचार्य एवं मुकेश कुमार शर्मा पार्षद नगर परिषद दौसा द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता एवं उपविजेता बालक बालिकाओं को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में ग्रीष्मकालीन अभिरुचि एम कौशल विकास शिविर के दौरान संचालित विभिन्न ट्रेड - सिलाई, ब्यूटीशियन, पेंटिंग, आंतरिक साज-सज्जा ,मेहंदी, ढोलक वादन एवं कंप्यूटर विषयों में प्रशिक्षणार्थी बालक बालिकाओं द्वारा बनाई गई सामग्री की प्रदर्शनी लगाई गई । प्रदर्शनी को देखकर आगंतुक अतिथियों एवं अभिभावकों द्वारा अत्यंत प्रसन्नता व्यक्त की गई। कार्यक्रम में बालक बालिकाओं द्वारा शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स जुड़े हुए शिक्षकों द्वारा संस्था को अलमारी, कूलर एवं कार्यालय हेतु मेटिंग भेंट की गई। कार्यक्रम में सभी बालक बालिकाओं हेतु भोजन की व्यवस्था अरुण शर्मा रेंजर एवं महेंद्र शर्मा सेवानिवृत्त तहसीलदार द्वारा की गई। विजेता बालक बालिकाओं को मोमेंटो राजकुमार जायसवाल पूर्व चेयरमैन नगर परिषद दौसा द्वारा प्रदान किए गए।इस अवसर पर जिला ऑर्गेनाइजर गाइड सुश्री नैना मीणा,महेश आचार्य, प्रधानाचार्य जटाशंकर शर्मा ,संपत राम महावर, चंद्र प्रकाश शर्मा, लक्ष्मण मीणा, लोकेश कुमार शर्मा ,हंसराज मीणा ,कुम्हेर सिंह गुर्जर कालूराम गुर्जर, खैराती लाल मीना, गिर्राज आमटेड़ा, महेश कुमार शर्मा, अजयवीर सिंह राजावत ,राम प्रकाश कुम्हार, हरदेव सिंह गुर्जर मनीष कुमार गुर्जर ,अक्षय चतुर्वेदी, राहुल कुमार शर्मा, कोमल महावर ,सौरव वर्मा सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति एवं स्काउट गाइड उपस्थित रहे।