सुन्दरा देवी को मिला 8 योजनाओं का लाभ
श्रीगंगानगर। राजस्थान सरकार व जिला प्रशासन द्वारा जिले में संचालित राहत शिविरों के दौरान अनेकानेक परिवारों को गारंटी कार्ड देकर राहत प्रदान की गई है। रेलवे स्टेशन में आयोजित शिविर के दौरान गांव भागसर निवासी श्रीमती सुन्दरा देवी को 8 योजनाओं का लाभ दिया गया।
शिविर में आने के बाद सुन्दरा देवी ने आवश्यक दस्तावेज पंजीयन के लिये सौंपे। थोड़ी देर बाद उनका विभिन्न योजनाओं में पंजीयन हो गया और उन्हें पंजीयन के पश्चात मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना, 100 यूनिट बिजली अनुदान, कामधेनु पशुबीमा योजना, ग्रामीण नरेगा, इन्दिरा गांधी गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना तथा सामाजिक सुरक्षा पेंशन सहित योजनाओं के लाभ के गारंटी कार्ड मिले। श्रीमती सुन्दरा देवी ने लाभ प्राप्त कर मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत का आभार व्यक्त किया।