
पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अगरवाला ने एम टी परिवहन शाखा का लिया उद्धघाटन
सवाई माधोपुर। मुख्यालय पर पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अगरवाला ने रिजर्व पुलिस लाइन स्थित नये एम टी परिवहन शाखा भवन का उद्धघाटन किया। जिसमे परिवहन शाखा के सभी अधिकारीगण मौजूद रहे। MTO शाखा के एसआई महावीर सिंह ने बताया की पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अगरवाला के द्वारा पुलिस लाइन एमटी शाखा का निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान शाखा के एसआई महावीर सिंह ने पुलिस अधीक्षक को एमटी शाखा भवन नही होने को लेकर अवगत कराया। इसको देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने रिजर्व पुलिस लाइन में एक पुराना भवन एमटी शाखा के लिए दिया गया।जिसको एमटी शाखा के स्टाफ के द्वारा सीमित समय में उस पुराने भवन को नया रूप देकर तैयार करवाया गया।एमटी शाखा भवन तैयार होने के बाद पुलिस अधीक्षक के द्वारा एमटी परिवहन शाखा का फीता काटकर उद्धघाटन किया और लोकार्पण पट्टिका का अनावरण किया।इस अवसर पर एमटी शाखा के सभी अधिकारी सहित स्टाफ के लोग मौजूद रहे।